A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेहरियाणा

*फर्स्ट एड का ज्ञान घायल को देता है जीवनदान : डीसी*

रिपोर्टर नितिन वर्मा/नूंह

नूंह। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी नूंह विश्राम कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी निरंतर मानवहित में जीवनदायनी जागरुकता सेमिनारों का आयोजन संचालित कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एवम फर्स्ट एड ज्ञान देता है जीवन दान विषयों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रेडक्रॉस भवन नूह में किया गया जिसमे जिले के विभिन्न गांवों के 70 युवाओं ने भाग लिया। रेडक्रॉस सोसाइटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने कार्यशाला के दौरान मोटर वाहन संशोधन विधेयक – 2019 की विस्तृत जानकारी दी। जिनमें मुख्यतः शराब पीकर या किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ लेकर वाहन ना चलाने, नाबालिग से वाहन ना चलवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, आपातकाल वाहन को तुरंत रास्ता देने, आपातकाल नम्बरों के बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय चालक के साथ बैठी सवारी को भी हेलमेट, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। आगामी समय में धुंध के दौरान वाहन निर्धारित लेन में लो-हाई बीम का इस्तेमाल करते हुए चलाएं तथा ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन बिलकुल न चलाएं। किसी भी दुर्घटना के दौरान घायल को मौके पर एंबुलेंस पहुंचने या अस्पताल पहुंचने तक उपयुक्त प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक, सिक्का निगलना, आगजनी के दौरान धुआं होने, बिजली का करंट लगने, पानी में डूबने, शरीर से बहुत खून बहने की स्तिथी में पीड़ित को ट्रांसपोर्ट करने, हार्ट के कार्य न करने तथा सांस न आने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सी.पी.आर. का प्रयोगात्मक तरीका समझाया। अंत में सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में लिपिक नरेश कुमार, फर्स्ट एड कोऑर्डिनेटर नितिन वर्मा आदि का काफी योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!