A2Z सभी खबर सभी जिले की

विहिप की शौर्य यात्रा में महिला ने पदाधिकारी को पीटा: मुरादाबाद में महानगरसहप्रमुख पर हमला; दोनों पक्षों में पुरानीरंजिश

। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुरादाबाद में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल की शोर्य यात्रा में अचानक घुसी एक महिला नेविहिप के महानगर सह प्रमुख की पिटाई कर दी। इसघटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस नेहमला करने वाली महिला और उसके साथ दो साथियोंको तुरंत हिरासत में लिया और थाने ले गई। हालांकि देरशाम तक इस घटना के संबंध में कोई FIR दर्ज नहीं हुईथी।

मुरादाबाद में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल की शोभायात्रा बुध बाजार में एसएस इंटर कॉलेजसे शुरू हुई। विहिप की इस शोभा यात्रा को बुध बाजार,ताड़ीखाना और गुरहट्टी से होते हुए वापस बुध बाजारमें एसएस कॉलेज पर जाकर संपन्न होना था। शौर्य यात्राजैसे ही कोतवाली से पहले चौमुखा पुल पर पहुंची तभीअचानक एक महिला ने शौर्य यात्रा में शामिल विहिपके महानगर सह प्रमुख नवदीप पर हमला बोल दिया।महिला के साथ 2 युवक भी थे। तीनों ने मिलकर नवदीपकी पिटाई कर दी।इस घटना से शौर्य यात्रा में खलबली मच गई। शौर्य

यात्रा में शामिल लोगों ने किसी तरह विहिप पदाधिकारीको बचाया। हमला करने वाली महिला और उसके दोसाथियों को पुलिस ने पकड़ लिया। नवदीप कोतवालीक्षेत्र में ही कंजरी सराय के रहने वाले हैं। उनकाअगरबत्ती और धूप बत्ती का कारोबार है। नवदीप परहमले के मामले में बजरंग दल के महानगर संयोजकअभिनव भटनागर की ओर से कोतवाली पुलिस कोतहरीर दी गई है। इसमें विहिप की शौर्य यात्रा पर देसीबमों से हमला करने और विहिप पदाधिकारी नवदीप परतलवार से हमला करके जान से मारने की कोशिश करनेके आरोप हैं।

इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली का कहना है किमहिला का नाम दीपमाला वाल्मीकि है। उसके साथ जोदो युवक थे वो दोनों उसके भाई थे। इनके नाम मयंकहंसराज और आशीष हंसराज हैं। इंस्पेक्टर का कहना हैकि दोनों पक्षों में पुराना झगड़ा चल रहा है। हमलावर भीविहिप पदाधिकारी के पड़ोस में ही रहते हैं। दोनों एकही बिरादरी के भी हैं। इंस्पेक्टर ने कि तहरीर मिली है,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसके बाद आगेकी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस महिलापर हमला करने का आरोप है, वो अधिवक्ता है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!