A2Z सभी खबर सभी जिले की

डा. सानंद सिंह के ऐलान से बाराचंवर और कासिमाबाद के सीबीएसई बोर्ड के स्कूल संचालकों में हड़कंप



गाजीपुर। डा. सानंद सिंह के ऐलान से बाराचंवर और कासिमाबाद के सीबीएसई बोर्ड के स्‍कूल संचालकों में हडकंप मचा हुआ है। डा. सानंद सिंह ने सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल सागापाली में निशुल्‍क प्रवेश और पुस्‍तक और ड्रेसों पर 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की है जिससे क्षेत्रीय स्‍कूलों में इस दांव पर काट की लगातार मंथन चल रहा है। इस संदर्भ में डा. सानंद सिंह ने वंदे भारत लाइव टीवी समाचार को बताया कि हमारे पिताजी और हम दोनों भाई का लगाव अपने गांव की माटी से हमेशा से ही रहा है। हमारा क्षेत्र गरीब बाहुल्‍य क्षेत्र है हमने संकल्‍प लिया है कि गरीब ने जो सपना अपने बच्‍चों को अंग्रेजी स्‍कूलों में पढ़ाने के लिए देखा है उसे हम हर हाल में पूरा करेंगे। इसी क्रम में हमलोगों ने सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल सागापाली का शुभारंभ किया है। जिसमे सरस्‍वती पूजा के बाद प्रवेश प्रारंभ हो गया है। हमारा लक्ष्य है कि हर गरीब का बच्‍चा अंग्रेजी माध्‍यम से पढ़े और देश विदेश में जाकर इस क्षेत्र का नाम रौशन करे। उन्‍होने कहा कि हमने सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल सागापाली में योग्‍य और अनुभवी शिक्षक के साथ साथ डिजीटल शिक्षण के लिए सभी क्‍लास रुमों को स्‍मार्ट क्‍लास रुम बनाया है। वाईफाई कैम्‍पस के साथ स्‍कूल परिसर में हर तरफ सीसी टीवी कैमरे की व्‍यवस्‍था की गयी है। बच्‍चों के लिए कम्‍प्‍यूटर लैब, लाईब्रेरी, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं और बस की सुविधाएं उपलब्‍ध है। प्रवेश के लिए मोबाइल नम्‍बर 9580190066, 8887691984, 8957608466 पर संपर्क करें।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!