
दुमका रामगढ़ प्रखंड के लखन पुर पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं में इन दिनों बिचौलिये पूरी तरह से हावी हैं. टीसीबी योजना में बिचौलिये सरकारी राशि का गबन कर रहे हैं.जानकार बताते हैं कि इन बिचौलियों को मनरेगा कर्मियों का संरक्षण प्राप्त है. मनरेगा योजनाओं में सूचना पट्ट लगाए जाने का प्रावधान है. विभागीय अधिकारी के द्वारा सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है.जिससे योजनाओं की समुचित जांच नहीं हो सके.मामला पंचायत के रामपुर गांव के है
वित्तीय वर्ष 2023 = 24 – 25 में मनरेगा योजना के तहत अनुमानित हजारों की संख्या में टीसीबी योजनाओं का विभाग द्वारा स्वीकृति दी गई थी आपको बता दे की सरकार के मॉडल एस्टीमेट के अनुसार नव निर्माण कार्य धरातल पर नहीं कराई गई है यह जाच की विषय है