
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, गुरूवार 14,अगस्त 2025-: नागपुर के वासियों के एक लिए अच्छी खबर आ रही है। खबर यह है कि दुर्ग से हाटिया जाने वाली स्पेशल ट्रेन को मध्य रेलवे के इतवारी या अजनी रेलवे-स्टेशन से शुरू किए जाने के लिए एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के उपमहाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता जी ने साउथ ईस्टर्न रेलवे के सदस्य अरूण जोशी जी को इसकी जानकारी दी है।प्राप्त जानकारी अनुसार साउथ ईस्टर्न रेलवे हाटिया -दुर्ग-हाटिया ट्रेन को मध्य रेलवे के इतवारी या फिर अजनी रेलवे-स्टेशन तक इसके विस्तार करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। रेलवे के द्वारा यदि दुर्ग हाटिया ट्रेन को इतवारी या अजनी से शुरू किया जाता है तो इससे नागपुर के यात्रियों को छत्तीसगढ और झारखंड के विभिन्न जिलों की यात्रा मे सुविधा मिलेगी। जानकारी अनुसार इस ट्रेन के विस्तार को लेकर अरूण जोशी जी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से भी सहयोग मांगा था। दुर्ग हाटिया स्पेशल ट्रेन के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से नागपुर से रायपुर बिलासपुर झारसुगड़ा राउरकेला जैसे शहरों की यात्रा आसान हो जायेगी