वन्देभारत लाइव न्यूज( रायगढ़ )16 अप्रैल 2024। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने आज सिविल अस्पताल खरसिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दो आरएचओ महिला को अपना वेक्सीन कक्ष में साफ-सफाई व अव्यवस्थित पाये जाने तथा ऑन लाइन में एण्ट्री न किये जाने पर दोनों आरएचओ के दो दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
साथ ही चपले में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर सीजेरियन प्रसव के लिये व्यवस्था कर प्रसव बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों से हाल चाल पूछा और अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओ के बारें में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ एनआरसी पहुंचे जहां 11 बच्चे भर्ती थे। उन्होंने ब्लड बैंक में एक ही लैब टेक्नीशियन होने से वहां निर्वाचन समाप्ति के बाद शीघ्र ही व्यवस्था करने की बात कही।