A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

थाना जसो पुलिस की बडी कार्यवाही मोटर सायकल 01 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

सतना:पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एस डी ओ पी महोदया नागौद श्रीमती विदिता डागर (IPS) द्वारा ‘ आगे बढ़ते कदम: युवा नशा निवारण ‘कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों को नशा मुक्ति की दिशा में ले जाने के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं । इसमें मादक पदार्थों की खेती, परिवहन, वितरण एव सेवन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। युवा पीढ़ी ही हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम उन्हें मादक
पदार्थों जैसे कि शराब,गाँजे, अफ़ीम, कोरेक्स सिरप इत्यादि के सेवन व नशे से बचाएं । इसी आवश्यकता को मद्धेनज़र रखते हुए थाना प्रभारी जसो के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई । “

* *घटना का विरण* – आज दिनांक 16/04/24 को दौरान ग्राम गस्त के मुखविर द्वारा सूचना मिली कि नागौद तरफ से 02 व्यक्ति मोटर साइकिल क्र. MP19ZD7361 से झोले मे गांजा विक्री करने हेतु जसो तरफ आ रहे है जो मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ तत्काल रवाना हो ग्राम तिलगंवा मोड के पास पहुंचकर इंतजार करने पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार एक मोटर सायकल तेजी से नागौद तरफ से आते दिखी, जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेरा बंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जो मोटर सायकल चालक अपनी गाडी को खेत में गिरा कर भाग गया एंव मोटर सायकल में पीछे बैठे ब्यक्ति को पकड कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश चौधरी पिता राममिलन चौधरी उम्र 36 साल निवासी खखरौधा थाना नागौद जिला सतना का होना बताया एंव भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने उसका नाम प्रथ्वीराज चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी उम्र 25 साल निवासी खखरौधा थाना नागौद,जिला सतना का होना बताया । जो मुकेश चौधरी की तलासी ली गई जिसके द्वारा लिये थैले को चेक करने पर 01 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 15000/- रुपये व मोटर सायकल कीमती 100000/- कुल कीमती 150000/- रुपये मिला । उक्त गांजा के संबंध में दस्तावेज पूछे गये जो नही होना बताया । मामला धारा 8/20 (बी)एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना जसो में अप.क्र. 103/24 धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

*जप्त मशरूका*- अवैध मादक 01 किलो 500 ग्राम कीमती 15000/- रुपये एंव मो.सा. क्र. MP19ZD7361 काले रंग की पल्सर कीमती 100000/- कुल कीमती 150000/- रुपये

*गिरफ्तार आरोपी का नाम* – मुकेश चौधरी पिता राममिलन चौधरी उम्र 36 साल निवासी खखरौधा थाना नागौद जिला सतना

*सराहनीय भूमिका* – उनि.के.एन मिश्रा, सउनि.एस.एल रावत, प्रआर संत कुमार ,संजय सिंह, आर.राहुल द्विवेदी, रावेन्द्र रायकवार ,मआर सौरभी चौरसिया की विशेष भूमिका रही ।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!