A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोरखपुरताज़ा खबर

तरकुलवा उपकेंद के उपभोक्ताओं को मिलेगी फाल्ट से राहत

तरकुलवा(देवरिया), स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में ओवरलोड व ट्रिपिंग की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही तरकुलवा नगर पंचायत को शहरी बिजली आपूर्ति होगी। उपकेन्द्र के अंतर्गत कई गांव और मोहल्ले आते है। जिससे बिजली का लोड अधिक रहता है। लोड को देखते हुए उपकेन्द्र पर लगे पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर के स्थान पर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी है। इससे आने वाले दिनों पर उपकेन्द्र पर 10-10 एमवीए का दो ट्रांसफार्मर हो जाएगा। ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र के उपभोक्ताओं की लो- वोल्टेज, ओवरलोड व ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।

तरकुलवा स्थित 33/11 केवी विद्युत उकेन्द्र पर तरकुलवा, पथरदेवा ,गढ़रामपुर और बंजरिया फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है। उपकेंद्र से 400 गावों के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति के लिए 10 एमबीए तथा 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे क्षेत्र के 400 गावों के साथ नगर पंचायत तरकुलवा के मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति होती है। लोड बढ़ने से उपकेंद्र और क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर हॉफने लगते है। जिससे शाम होते ही इन फीडरों पर ट्रिपिंग शुरु हो जाती है। उपकेंन्द्र पर लगा दोनों ट्रांसफार्मर को फाल्ट व लोड के चलते बंद करना पड़ता है। लोड बढ़ने पर आग लगने व ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सबसे अधिक दुश्वारियां गर्मी व बारिश के दिनों में उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ती है। इस उपकेंद्र पर दिन में बहुत अधिक लोड रहता है। उपभोक्ता अधिक होने के चलते बिजली की डिमांड अधिक है। जिससे फाल्ट की समस्या बनी रहती है। इसके लिए विभाग ने उपकेन्द्र पर लगे पांच एबीए के स्थान पर 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी कर रहा है। आने वाले दिनों में उपकेंद्र पर नया ट्रांसफार्मर लगने से राहत मिलने की उम्मीद है। जिससे आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। विद्युत उपकेन्द्र पर ट्रांसफार्मर लगने से ओवर लोड, ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। वहीं आपूर्ति बहाल करने के दौरान अब कर्मियों को सहूलियत मिलेगी। वहीं तरकुलवा के नगर पंचायत होने से मोहल्लों में नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की तैयारी भी हो रही है।

  1. शहर के तरकुलवा विद्युत उपकेन्द्र पर 10 और पांच एमबीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए है। उपकेन्द्र पर लोड अधिक होने के चलते परेशानी आ रही है। इसे देखते हुए उपकेन्द्र पर लगे पांच एमबीए के स्थान पर 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। नया ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओें को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।वीके सिंह, अधीशासी अभियंता, वितरण खंड देवरिया।
Back to top button
error: Content is protected !!