
धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्रामीण अंचलों में समस्या के समाधान के लिये चाहे जितनी मांगे कर लो ज्ञापन दे दो लेकीन जवाबदारो के कानो पर तब तक जूँ नही रेंगती जब तक कोई बडा हादसा न हो जायें। पिछले तीन दिनो मे हुये तीन हादसे यही कहानी बंया करती है। रिंगनोद के बालक छात्रावास का मामला हो, मौलाना के तालाब फुटने का मामला हो या फिर खोकडिया माल मे कम ऊचाई की पुलिया को पार करते समय बहे युवक की मौत का मामला हो तीनो ही घटनाओ मे कही ना कही जिम्मेदारो की लापरवाही सामने आती है।ऐसा ही कुछ बरमंडल मे भी हो रहा है। बरमंडल गांव से स्कूल, अस्पताल, राजस्व विभाग पडुनी मैदान को जोडने वाले मार्ग पर नदी पर बनी पुलिया 30 वर्ष पुरानी है। जिसकी ऊचाई बढाने के लिये कई बार मांग की जा चुकी है लेकीन कोई सुनवाई नही हो रही है। पिछले दो दशक से नदी गहरीकरण भी नही होने से कम बारिश मे ही पुलिया जलमग्न हो जाती समाचारों के माध्यम से भी जवाबदारों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन फिर भी इनके कानों पर आज तक जु तक नहीं रेंगी।
अस्पताल, सोसायटी या स्कुल संबधी कार्य के लिये बारिश मे पडुनी जाना हो तो जान जोखीम मे डालकर जाना ही पडता है क्योकी दुसरा रास्ता करीब 2 से 3 किमी लंबा है। लागातार बारिश से रविवार सप्ताहिक बाजार का दिन होने के चलते नदी पर करीब 3 फीट ऊपर तक पानी बहा लेकीन ग्रामीण जान जोखीम मे डालकर नदी पार करते रहे।
यही हाल बस स्टैंड निकासी की उचित व्यवस्था नही होने से बारिश मे पुरी सडक तालाब बन जाती है। लाखों रुपए खर्च कर पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य भी किया गया लेकिन उचित लेवल नहीं होने से समस्या जब की तस बनी हुई है। वहीं बस स्टेडप लगे विद्युत टांसफार्मर की भी ऊचाई कम है। क बार तो तेज बारिश से पानी विद्युत टांसफार्मरक छुने लगता है जिससे करंट फैलने का डर बना रहता है। यदि इस विद्युत टांसफार्मरक कांक्रीट स्टेड बनाकर ऊचा कर दिया जाये।तो कोई बड़ी घटना से बचा जा सकता है
इनका कहना है
स्थानीय पंचायत पानी भराव की समस्या का समाधान करें।हमारा टांसफार्मर तो बहुत ऊंचाई पर है। लेकिन पानी का लेवल अधिक होने से अर्थीग में करंट उतर सकता है।
जितेन्द्र वर्मा
लाईन मेन बरमंडल
भेरुजी पुलिया शासन से स्विकृति मिलने के बाद ही पुलिया का निर्माण कार्य किया जायेगा। अभी पत्थर रखकर मार्ग बंद किया गया है। बस स्टैंड पर सड़क लेवल ऊंचा निचा होने के चलते पानी भराव हो रहा है हमारे द्वारा नाली निर्माण किया गया है
ग्राम पंचायत सचिव
बालु चरपोटा बरमंडल