
अंबेडकरनगर।राजकीय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) की सुविधा का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आभास, उपप्रधानाचार्य डॉ. उमेश और डॉ. मनोज ने फीता काटकर किया। इस नई सुविधा से प्लेटलेट्स की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें समय पर उपचार मिल सकेगा।
प्राचार्य ने कहा कि सिंगल डोनर प्लेटलेट्स तकनीक से मरीजों को बेहतर गुणवत्ता की प्लेटलेट्स उपलब्ध होंगी, जिससे डेंगू, कैंसर और अन्य प्लेटलेट्स की कमी से होने वाली बीमारियों के मरीजों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह सुविधा खासकर उन मरीजों के लिए कारगर होगी जिन्हें प्लेटलेट्स की आवधिक जरूरत होती है। इस मौके पर रक्त कोष के टेक्नीशियन राकेश, संतोष, नवीन, राजकुमार और दीपक भी उपस्थित रहे।