A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

शाम के प्रमुख खबरें 28 नवंबर’ 24,

 

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, यूपी उपचुनाव में सफलता मिली- सीएम योगी, विपक्ष दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा- सीएम योगी, उपचुनाव के परिणाम हमारे पक्ष में हैं- सीएम योगी, जनता बीजेपी के साथ दिखाई दी- सीएम योगी, कुंदरकी में रिकॉर्ड वोटों से जीते- सीएम योगी, कड़ी मेहनत की वजह से जीत मिली- सीएम योगी

➡लखनऊ-बीएसपी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कल, बीएसपी अध्यक्ष मायावती की अध्यक्षता में बैठक, यूपी और उत्तराखंड के पदाधिकारी होंगे शामिल, BSP पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष होंगे शामिल, बीएसपी कार्यालय में सुबह 11 बजे से होगी बैठक

➡लखनऊ – जुमे की नमाज़ को लेकर पुलिस फोर्स तैनात, संवेदनशील इलाको में भारी पुलिस फोर्स तैनात , शहर की मुख्य मस्जिदों के बाहर तैनात रही पुलिस , टीले वाली मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात , संभल में हुई घटना को लेकर पुलिस अलर्ट

➡लखनऊ – नोएडा में तैनात IPS अमित कुमार पर मुकदमा दर्ज, अवैध वसूली और अपहरण के आरोप में केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर अमित कुमार पर FIR दर्ज की गई, अमित कुमार के साथ 18 अन्य पुलिसकर्मियों पर केस, कांस्टेबल अनिल कुमार के अपहरण के मामले में केस, फर्जी केस में फंसाने, अवैध वसूली करने का भी आरोप, गाजीपुर सीजेएम के आदेश पर एक माह बाद केस दर्ज, सभी लोगों के खिलाफ नंदगंज पुलिस ने केस दर्ज किया, मामला 2021 का, तब अमित कुमार चंदौली के एसपी थे

➡लखनऊ – भारत समाचार लगातार नंबर 1, 47वें हफ्ते की TRP में भी भारत समाचार नंबर 1, शहरी इलाकों में भारत समाचार नंबर 1 पर बरकरार, नजदीकी प्रतिद्वंदी चैनल्स के मुकाबले बड़ी बढ़त, भारत समाचार पर सभी प्राइम टाइम शो हिट हैं, भारत समाचार अपने दर्शकों का आभार प्रकट करता है

➡लखनऊ – मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने दिया बयान, संभल जामा मस्जिद केस मामले पर SC फैसले पर बोले, SC का जो फैसला आया है बेहद अहम- फिरंगी महली, SC के फैसल का हम स्वागत करते है- फिरंगी महली, कोर्ट से हम लोगों को इंसाफ मिलेगा- फिरंगी महली

➡कानपुर – राज कुंद्रा के करीबी के घर कानपुर में छापेमारी, प्रोडक्शन का काम संभालने वाले अरविंद श्रीवास्तव के घर रेड, कंपनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर छापा, श्याम नगर स्थित एक फ्लैट में भी ED ने छापा मारा, अरविंद पत्नी हर्षिता के साथ सिंगापुर में रहता है, श्याम नगर स्थित घर में पिता नर्वदा श्रीवास्तव रहते हैं , बेटे के खाते से बड़े ट्रांजेक्शन की खबर पर छापेमारी

➡वाराणसी – यूपी कॉलेज में जूमे की नमाज खत्म, बड़ी संख्या में नमाज अदा करने पहुंचे थे नमाजी, छात्रों ने नमाजियों पर लगाया आरोप, वक्फ बोर्ड के नाम पर ताकत की नुमाइश कर रहे नमाजी, दूर दराज के इलाकों से भी पहुंचे नमाजी, नमाजियों ने वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का किया दावा, छात्रों ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

➡गोरखपुर – पूर्व सांसद बृजभूषण भूषण सिंह का हुआ स्वागत, BJP नेता राजन सिंह, पवन शाही ने किया स्वागत, देवरिया जनपद के हौली बलिया जाते समय हुआ स्वागत, स्वर्गीय विशाल सिंह के घर देवरिया जा रहे थे बृजभूषण

➡कुशीनगर – जिले में ईडी की टीम ने दिया दस्तक, अतुल श्रीवास्तव के घरवालों से कर रही पूछताछ, अतुल के खाते में लेन देन का जताया जा रहा शक, गोरखपुर में अतुल को हिरासत में लेने की सूचना, सॉफ्टवेयर कंपनी चलाता था अतुल श्रीवास्तव, पडरौना कोतवाली के पडरौना शहर में ईडी की कार्रवाई

➡रायबरेली – विवादित दारोगा हिमांशू मलिक निलंबित, एसपी ने दारोगा हिमांशू मलिक को लिया निलंबित, हिमांशू मलिक का वीडियो हुआ था वायरल, बाइक सवार के साथ अभद्रता करते वीडियो हुआ था वायरल, डीह थाने में तैनात था दारोगा हिमांशू मलिक, डीह थाना क्षेत्र के इमली तिराहे का बताया जा रहा वीडियो

➡रायबरेली – जिला कारागार में बंदी वारिस की मौत का मामला, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप, संदिग्ध हालत में जेल के अंदर लटकता मिला था शव, कल शाम 5 बजे की बताई जा रही घटना, परिजनों को रात 10 बजे के बाद फोन पर दी गई जानकारी, मृतक के भाई और चाचा ने लगाए गंभीर आरोप, शहर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर हत्या की जताई आशंका, 2019 से रायबरेली जिला कारागार में बंद था मृतक वारिस, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार का है मामला

➡मेरठ – थार कार पर मिट्टी चढ़ा कर युवक ने किया स्टंट, मिट्टी चढ़ा कर युवक ने सड़क पर की स्टंटबाजी, तेज रफ्तार कार ने राहगीरों की आंखों में झोंकी धूल, रील बनाने के लिये मिट्टी चढ़ा कर की स्टंटबाजी, पुलिस ने कार और कार चालक की तलाश में जुटी, मेरठ के किसी हाईवे का बताया जा रहा वीडियो.

➡अमेठी- जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीड़ित पिता ने हत्या का लगाया गंभीर आरोप, पत्नी की हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था युवक, जिला जेल रायबरेली से तबीयत खराब होने की मिली थी सूचना, परिजन पहुंचे तब तक मोहम्मद वारिस की हो चुकी थी मौत, जायस कोतवाली के कंचाना मोहल्ला का रहने वाला था मृतक.

➡जालौन – स्टाफ नर्स के साथ की गई मारपीट, बर्बरता का मामला, पुलिस ने पीड़ित महिला नर्स की तहरीर पर केस किया दर्ज, पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 5 लोगों पर किया केस दर्ज, पुलिस ने नामजद 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू, पुलिस को विवेचना में अभी तक नहीं मिले रेप के कोई साक्ष्य, जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र का मामला.

➡बुलन्दशहर- भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी का विवादित बयान, मुस्लिम फरियादी की सिफारिश से विधायक का इंकार, आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया- प्रदीप चौधरी, इसलिए आपकी सिफारिश नहीं करूंगा-प्रदीप चौधरी, मैंने आपको काजू पिस्ता बादाम खिलाए- प्रदीप चौधरी, मगर आपने बीजेपी को वोट नहीं दिया- प्रदीप चौधरी, राशन डीलर की शिकायत करने गया था फरियादी फजलू.

➡सोनभद्र, पश्चिम बंगाल की युवती ने लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर यौन शोषण का लगाया आरोप, 3 वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगा दी तहरीर, युवती की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, युवती को फेसबुक के जरिये युवक से हुआ था प्यार, बभनी थाना क्षेत्र के महुआ दोहर गांव का मामला.

➡सीतापुर – ओम नर्सिंग होम की लापरवाही से महिला की गई जान, परिवार वालों ने नर्सिंग होम में महिला को कराया था भर्ती, खून की कमी के चलते महिला को कराया था भर्ती, बगैर डॉक्टर के नर्स के द्वारा चढ़ाया गया था महिला को खून, प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही के चलते इलाज के दौरान मौत , मामले में समझौता कराने के लिए मौके पर पहुंचे दलाल, नेपालपुर इलाके के ओम नर्सिंग होम का पूरा मामला.

➡उन्नाव- बिजली विभाग की लापरवाही किशोर की जान पर भारी, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर झूलसा, प्राथमिक उपचार के बाद किशोर अस्पताल में भर्ती, जर्जर होकर लटक रहे थे हाईटेंशन लाइन के तार, गेंद खेलते समय चपेट में आया था किशोर, बीघापुर तहसील क्षेत्र के भगवंत नगर का मामला.

➡बहराइच- बहराइच जमें की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट,संभल घटना को लेकर सर्तक रहा पुलिस महकमा,सुरक्षा को लेकर पुलिस रही भ्रमणशील,पुलिस मिश्रित आबादी के इलाकों में कर रही रही ड्रोन से निगरानी

➡मेरठ – संभल हिंसा को लेकर मेरठ में अलर्ट, जुमे की नमाज को देखते हुए अलर्ट जारी , मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात, चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही , अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग

➡अमरोहा – संभल हिंसा को लेकर अमरोहा पुलिस अलर्ट, SP ने जामा मस्जिद इलाके का किया निरीक्षण, जामा मस्जिद के उलेमा से एसपी ने की वार्ता, शांति पूर्ण नमाज अदा करने को लेकर दिए निर्देश, जिले की सभी मस्जिदों के बहार भारी पुलिस बल मौजूद

➡हमीरपुर – CM कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत धनराशि दी गई, 2 करोड़ 48 लाख 60 हजार की धनराशि वितरित की गई, 52 दावों के 96 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए, जिला कलेक्ट्रेट के अब्दुल कलाम सभागार में परिवारों को मिली राशि

➡गाजियाबाद – संभल में हुई हिंसा की घटना के बाद गाजियाबाद में अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस की भारी फोर्स तैनात, शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए की गई तैयारी

➡नोएडा- संभल घटना को लेकर जुम्मे की नमाज के दौरान नोएडा में भारी पुलिस बल तैनात,मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को किया गया तैनात,उत्पात और अपवाह फैलाने वालों पर नोएडा पुलिस की खास नजर

➡दिल्ली – संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सर्वे पर कोई एक्शन नहीं लेंगे – सुप्रीम कोर्ट, चंदौसी कोर्ट कोई एक्शन नहीं लेगी- सुप्रीम कोर्ट, निचली कोर्ट फिलहाल कोई एक्शन न ले- सुप्रीम कोर्ट, ट्रायल कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, हाईकोर्ट की इजाजत के बिना कुछ नहीं होगा – सुप्रीम कोर्ट, संभल के लिए पीस कमेटी बनाई जाए- सुप्रीम कोर्ट, प्रशासन सुनिश्चित करें संभल में शांति- सुप्रीम कोर्ट, 6 जनवरी को मामले में सुनवाई होगी- सुप्रीम कोर्ट, संभल में शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए- SC, एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट लिफाफे में पेश की जाए- SC, सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट जाने का कहा

➡दिल्ली – AAP सांसदों का संसद परिसर में जोरदार प्रदर्शन, दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रदर्शन, इंडिया गठबंधन के घटक दल TMC के सांसद शामिल, बाकी दलों को भी साथ लेंगे- आप सांसद संजय सिंह, देश की राजधानी अपराध की राजधानी बन गई-संजय

➡दिल्ली – आप सांसद राघव चड्ढा ने सदन में उठाया मुद्दा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का उठाया मुद्दा, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा- राघव चड्ढा

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!