A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

*MP के लिए अच्‍छी खबर: 12 हजार मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन, कार्यकर्ता और सहायिका के पद भी स्वीकृत*

*MP के लिए अच्‍छी खबर: 12 हजार मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन, कार्यकर्ता और सहायिका के पद भी स्वीकृत*

प्रेस विज्ञाप्ति
प्रतिनिधि भोपाल
मध्यप्रदेश

*MP के लिए अच्‍छी खबर: 12 हजार मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का उन्नयन, कार्यकर्ता और सहायिका के पद भी स्वीकृत*

भोपाल। मध्य प्रदेश की 12670 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों में उन्नयन किया गया है। हाल ही में मंत्रिपरिषद द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया गया था। सभी 12670 उन्नत आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एक आंगनवाड़ी सहायिका (प्रत्येक आंगनवाड़ी) के पद की स्वीकृति प्रदान की गई है। पूर्व में संचालित इन मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र में एक दिसंबर 2024 से परिवर्तित माना जाएगा।

आयुक्त महिला बाल विकास सूफिया फारूकी वली ने बताया कि पूर्व से कार्यरत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उस केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ रहकर कार्य करेंगी।

वर्तमान में जिन उन्नत आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता का पद रिक्त हैं, वहां निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता अनुसार ही नई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी।

इसी तरह सहायिका के नए सृजित पदों पर भी नियुक्ति होगी। उन्होंने बताया कि इन रिक्त पदों की नियुक्ति एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://chayan.mponline.gov.in के माध्यम से होगी।

मंत्रिपरिषद द्वारा 12670 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में एक कार्यकर्ता एवं एक सहायिका तथा केंद्रों के पर्यवेक्षण के लिए कुल 476 पर्यवेक्षक के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज नागपुर
एडिटर
दिल्ली क्राईम प्रेस नागपूर
ऍड. असोसिएट
संपर्क नं:-9422428110/9146065536
प्लॉट नं. 18/19, फ्लॅट नं.201,Harmony Emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -440015

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!