A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

पंचायत भवन में लटक रहे हैं तले दस्तावेज के लिए भटक रहे हैं ग्रामीण के लिए भटक रहे ग्रामीण

रिपोर्टर विनोद कुमार
*पंचायत भवन में झूल रहे हैं तले दस्तावेज के लिए भटक रहे हैं ग्रामीण*
सिधौली सीतापुर ग्रामीणों के क्षेत्र में निवास कर रहे हैं आराम को तहसील ब्लॉक व जिला मुख्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े इसके लिए देश-प्रदेश को मोदी योगी सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों का निर्माण कराया था तब ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि उनकी समस्याओं का अब गांव स्तर पर हो जाएगा लेकिन जनपद सीतापुर के ब्लाक खंड
कसमंडा क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतो में बने पंचायत भावनो तले झूलते रहते हैं ऐसे में ग्राम पंचायतो की आवाम किसी भी सुविधा का लाभ मिल पाना संभव नहीं दिखाई पड़ रहा है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अक्सर पंचायत भवन बंद रहते हैं केवल उन्हें विशेष आयोजन पर कुछ देर के लिए खोला जाता है क्षेत्र के ग्राम पैसिया ग्राम कमलिया इत्यादि ग्रामीण में बने पंचायत भवन मैं तले झूल रहे हैं जब इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह पंचायत भवन अक्सर बंद रहता है जिसके चलते आय जाति निवास परिवार रजिस्टर की नकल खतौनी जैसे मूल दस्तावेज आवश्यकता पड़ने पर हम सभी ग्रामीणों को ना चाहते हुए मजबूरन तहसील ब्लॉक जिला मुख्यालय के कार्यालय तक भटकना पड़ता है जिम्मेदार लोग उच्च अधिकारियों से सब कुछ ठीक होने की मध्य ग्रहण बात कह रहे हैं

Back to top button
error: Content is protected !!