
झुंझुनूं. बालिकाओं व महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के क्रम में सीसीटीएनएस प्रशिक्षण केन्द्र, पुलिस कंट्रोल रूम झुंझुनूं पर महिला अधिकारिता विभाग, झुंझुनूं की सुपरवाइजर्स व ग्राम साथीन को राजकॉप सिटीजन मोबाईल एप्प के संबंध में जानकारी दी गई। राजकॉप एप्प पर उपलब्ध “मदद चाहिए” फीचर के संबंध में नगेन्द्र सिंह एचसी 21 व ऋषभ शर्मा, सहायक प्रोग्रामर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
राजकॉप सिटीजन मोबाईल एप्प पर उपलब्ध “मदद चाहिए” फीचर के जरिए महिलाएं आपातकालीन और गैर-आपातकालीन स्थितियों में पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त सुपरवाइजर्स व ग्राम साथीन को अशोक कुमार प्रोग्रामर, संदीप कुमार सहायक प्रोग्रामर पुलिस थाना साईबर अपराध द्वारा साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई तथा बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया।
हरिसिंह धायल आरपीएस, वृताधिकारी, वृत झुन्झुनू ग्रामीण व उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग विप्लव न्यौला, हिमांशु जिला जन संपर्क अधिकारी द्वारा महिला अधिकारिता विभाग की समस्त सुपरवाईजर्स तथा ग्राम साथीन को निर्देशित किया गया कि राजकॉप सिटीजन मोबाईल एप्प पर उपलब्ध “मदद चाहिए” फीचर, साईबर अपराधों तथा ऑपरेशन क्लीन स्वीप के बारे में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, आमजन व महिलाओं को अधिकाधिक मोबाईल राजकॉप सिटीजन एप्प इंस्टॉल करवाने, प्रचार-प्रसार करने तथा आवश्यकता होने पर उपयोग करने हेतु जागरूक करें जिससे किसी भी आपातकालीन और गैर-आपातकालीन स्थितियों में पुलिस सहायता प्राप्त की जा सके। इसके साथ नशे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” तथा राजस्थान व झुंझुनूं पुलिस के समस्त सोशल मीडिया हैंडल्स के बारे में जानकारी दी गई।