छत्तीसगढ़
Trending

Raipur-हवन पूजन के साथ मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना करने उमड़े श्रद्धालु 

हवन पूजन के साथ मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना करने उमड़े श्रद्धालु 

 

बोरियाखुर्द बस्ती के दुर्गा माता मंदिर में चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री का विधिवत पूजन अर्चना के साथ रविवार को व्रत का अनुष्ठान पूर्ण कर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की।क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने मंदिरों व घरों में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर नवरात्र संपन्न किए। मां के जयकारों से मंदिर प्रांगण गुंजायमान रहे। शनिवार संध्या को महाष्टमी के अवसर पर मंत्रोपचार के साथ हवन कुंड में आहुति डाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ रही। मोहल्ले के सेवा मंडली के द्वारा माता रानी का सेवा भजन कीर्तन कर माता रानी का गुणगान किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली व उन्नति की कामना की गई। श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर व्रत खोला। महामाया मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महामाया दाई की दर्शन कर प्रसाद पाकर पुण्य की भागीदारी बने इस अवसर पर मंदिर समिती के सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे !

Back to top button
error: Content is protected !!