
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर- प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात लगभग दस बजे ऑटोमोटिव चौक के पास मोहम्मद रफी चौक के नजदीक भारी ट्रक के आवागमन होने से वहां पर स्थित जलापूर्ति पाइप लाइन फूट गई है। ज्ञात हो कि मोहम्मद रफी चौक के पास जलापूर्ति पाइप लाइन बिछी हुई है। यहां पर से 12टायर के बड़े वाहन गुजरने के कारण 150मिमी• व्यास की एयर वाल्व लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पाइप लाइन से कन्हान 900 मिमी• फीडर मेन लाइन लगा हुआ एयर वाल्व भी इसके कारण क्षतिग्रस्त हो चूका है। इस कारण से लगभग एक घंटे तक पाइप लाइन से पानी सड़क पर बहता रहा। ऑरेंज सिटी वाटर वर्क्स की ओर तत्काल कन्हान से जलापूर्ति को रोक दिया गया है। इस मामले मे सुधार कार्य तत्काल आरंभ कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त हुए इस पाइप लाइन से जंड़े हुए क्षेत्र मे गुरूवार 10 अप्रैल को जलापूर्ति बाधित हो सकती है। प्रभावित क्षेत्र-: उत्प्लवाड़ी, बिनाकी, सीएरोड, बस्तरवाड़ी, इंदोरा, बेझनबाग, सहित कई इलाकों मे जलापूर्ति बाधित रह सकती है।