
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: आज के इस तनावपूर्ण और मिलावट भरे समय में भी “कामधेनू घी” एक ऐसा उत्पाद है जो की स्वाद , सेहत के साथ साथ सांस्कृतिक संतुलन भी प्रदान करता है। “गोविज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार नागपुर का “कामधेनू घी” देशी गाय के दूध से बना हुआ शुद्ध घी अब घर बैठे आनलाईन माध्यम से मंगवा सकते है। इसे आनलाईन मंगवाने के लिए www.govigyanshop•com आर्डर दे कर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। गोविज्ञान अनुसंधान केंद्र के अन्य उत्पाद जैसे पूजा सामग्री, स्वास्थ्य से संबंधित उत्पाद आदि भी घर बैठे प्राप्त कर सकते है। भारत की प्राचीन परंपरा गो संस्कृति एवं आयुर्वेद पर आधारित संस्कृति को जीवित करते हुए गोविज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार ने स्वास्थ्य को लेकर सशक्त कदम उठाया है। देशी पारंपरिक तरीके से निर्मित देशी गाय के दूध से बना बना हुआ “कामधेनं घी” अब पूरे भारत मे आनलाईन तरीके से भी उपलब्ध करवाई जा रही है। “कामधेनू घी” की विशेषता इसकी शुद्धता निर्माण पद्धति में है। “कामधेनू घी” आज की मिलावट भरी दूनिया से दूर है। यह घी प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले बीटा कैरोटीन , फैटी एसिड के साथ विटामिन्स भी शरीर को पूर्ण षोषण प्रदान करता है। आयुर्वेद मे घी को दीर्घायु प्रदान करने वाला, तेजस्विता,एवं आरोग्य कारक माना गया है। विगत तीन दशकों से भी अधिक समय से नागपुर के देवलापार में स्थित ” गोविज्ञान अनुसंधान केंद्र” पंचगव्य मे अनुसंधान विकास मे अग्रणी रहा है, जो कि गाय से प्राप्त औषधीय एवं कृषि उत्पादों पर आधारित एवं समग्र अवधारणा है। “कामधेनं” ब्रांड के अंतर्गत केंद्र अत्याधुनिक जैविक स्वदेशी तरीके का उपयोग करते हुए पचास से अधिक खाद्य एवं औषधीय उत्पाद विकसित किए हैं। इनके उत्पाद देवलापार सुविधा केंद्र में govigyanshop•com। पर आनलाईन उपलब्ध हैं। शुद्ध देशी तकनीक से बने इन उत्पादों को खरीदकर नागरिकगण अपने स्वास्थ्य लाभ लेने के साथ ही मवेशियों की सुरक्षा ग्रामीण आर्थिक विकास में एक बड़ा योगदान भी दे सकतें हैं।