दरभंगाबिहार

रेड क्रॉस भवन निर्माण को लेकर जुटे दिग्गज

दरभंगा में रेड क्रॉस भवन निर्माण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक, समाज सेवा और आपदा प्रबंधन को मिलेगा नया आधार।

दरभंगा, 07 मई 2025:
दरभंगा में रेड क्रॉस भवन निर्माण को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. अंबेडकर सभागार में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दरभंगा के अध्यक्ष ने की। इस बैठक में जिले के प्रमुख कॉर्पोरेट और संस्थागत स्टेकहोल्डर्स जैसे बैंक, पेट्रोलियम कंपनियां, निजी विद्यालयों के संचालक, परिवहन विभाग, खनन विभाग और जिला निबंधक कार्यालय के प्रतिनिधि शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने कहा कि,

“यह भवन आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा और राहत कार्यों को मजबूत आधार देगा।”

उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से इस नेक कार्य में सहयोग की अपील की और कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत समाज में सकारात्मक योगदान देने की बात कही।

बैठक में रेड क्रॉस सचिव मनमोहन सरावगी ने संस्था की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि,

“रेड क्रॉस आपदाओं और आपातकालीन परिस्थितियों में निःस्वार्थ सेवा करता रहा है और यह भवन हमारी सेवाओं को और बेहतर बनाएगा।”

इस भवन में आपदा प्रबंधन केंद्र, स्वास्थ्य सेवा इकाई, ब्लड बैंक, प्रशिक्षण केंद्र और राहत सामग्री का भंडारण कक्ष बनाया जाएगा। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया, जिसमें आर्थिक योगदान के साथ-साथ निर्माण सामग्री की उपलब्धता भी शामिल रही।

रेड क्रॉस दरभंगा के चेयरमैन डॉ. राज अरोड़ा ने कहा,

“यह भवन समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है और हर व्यक्ति की सहभागिता अपेक्षित है।”
उन्होंने बताया कि इसका भूमि पूजन गत माह 14 अप्रैल को राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान के हाथों संपन्न हुआ था।

कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया। बैठक में रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव आलोक कुमार मुन्ना, पैट्रोन राजेश बोहरा, कुमार आदर्श, डॉ. रामबाबू खेतान, मनीष कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैठक में पैट्रोन नीरज खेड़िया की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही।
रेड क्रॉस भवन निर्माण को लेकर बैठक से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना जागृत हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!