A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण

धनबाद. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम ने नया बाजार से धनसार चौक तक सड़क का निरीक्षण किया। इस संदर्भ में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मती के लिए फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर आज अधिकारियों की टीम के साथ सड़क का निरीक्षण किया गया।
टीम ने नया बाजार से बैंक मोड, बैंक मोड़ से धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर वाले मार्ग, बरमसिया मोड़, डेमियन सोशल वेलफेयर मोड़ तक मार्ग का निरीक्षण किया। वहां से पुनः टीम ने मनईटांड होते हुए हावड़ा मोटर तथा हावड़ा मोटर चौराहे से शक्ति पथ होते हुए धनसार चौक तक वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों के सुगम आवागमन के लिए विचार विमर्श किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता श्री मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता श्री ओम प्रकाश, कनीय अभियंता श्री नसीम अख्तर, नगर निगम के सिटी मैनेजर श्री विशाल कुमार सिन्हा, फूड इंस्पेक्टर श्री अनिल कुमार तथा ठेकेदार श्री संजय गोटीवाले सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!