!!एक बार आज फिर निर्दोष ब्राह्मण के ऊपर अत्याचार!!पुरन्दर पुर थाना के ( आशुतोष सिंह ) जो ग्राम मल्हनी फुलवरिया के पं प्रभाकर पाडेय जी के ऊपर अपनी पूरी दादा गिरी दिखाय जब प्रभाकर जी पुरन्दर पुर विवादित जमीन के लिए पहुंचे तो इनकी पूरी बात भी ना सुनी ना ही कागज तैयार किया तुरंत ऐक नादान हमारे प्रभाकर पाडेय जी को नंगा कर पूरे थाने में दौडाकर पीटने लगे वह हाथ जोड़े पैर पकड़े रहम की भीख मांगते रहे पर दरोगा जी को रहम ना आई बस दूसरे विपक्ष से कुछ धन राशि मिल जाने के कारण वह इनपे जुर्म करते रहे रात में प्रभाकर पाडेय जी दवा💊 की मांग करते हैं तो उन्हें गाली देने लगे एक ब्राह्मण को अगर इंसाफ नहीं देना है तो ना दो पर इतना अत्याचार ना करो हम आप सभी मित्रों से प्रधान करते हैं यह संदेश आगे तक बढ़ाएं इंसाफ मिले😭😭😭🙏🙏🙏🙏