
रेगर समाज ने मृत्यु भोज का पैसा दान में देकर पेश की नई मिसाल।
पाली सोजत बगड़ी नगर रेगर समाज ने एक अनूठी पहल करते हुए मृत्युभोज का पैसा समाज को भेट करने का निर्णय लिया है समाज के उमेश भाई उनके भतीजे पंकज कुमार बालोटीया ने यह रकम रेगर समाज बगड़ी को दान में दी है उमेश भाई के पिता बाबूलाल बालोटीया का निधन कुछ समय पहले कोरोना काल में हो गया था इसके बाद उनकी माताजी शायरी देवी का भी देहांत हो गया दोनों ही मौका पर परिवार ने मृत्यु भोज का आयोजन नहीं किया इसके बजाय उन्होंने यह निर्णय लिया कि वे मृत्यु भोज पर होने वाले खर्च को समाज के विकास में लगाएंगे रेगर समाज के अध्यक्ष प्रकाश भट्ट ने उमेश भाई और पंकज कुमार बालोटिया के नेक कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया कार्यक्रम में रेगर समाज की गणमान्य सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार भट्ट ने किया