रविवार 9 जून 2024 शाम को सात बजकर पंद्रह मिनट पर अठारहवीं लोकसभा शपथ ग्रहण समारोह मे श्री नरेंद्र दामोदरभाई मोदी जी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगे। इसके पूर्व पं•जवाहरलाल नेहरू जी ने लगातार तीन बार शपथ ग्रहण किया था। रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह मे सांसद भी शपथ ले सकते है। इसमे सहयोगी दलो की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अनुभवी कैबीनेट मंत्रियों के साथ साथ युवाओ को भी अवसर मिलने की उम्मीद है। श्री नरेंद्र मोदी जी पिछले चौबीस सालो मे छह बार शपथ ग्रहण कर चुके है। चार बार मुख्यमंत्री के रूप मे एवं विगत दो बार प्रधानमंत्री के रूप शपथ ग्रहण किये थे। “वंदेभारत लाईवटीवीनयुज चैनल” तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर आदरणीय श्री मोदी जो हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रदान करता है। उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता है।
2,503 Less than a minute