एनडीए की सरकार की तीसरी बार बनने जा रही है। इसमे महाराष्ट्र के चार-पांच चेहरों को जगह मिल सकती है। भाजपा से नितिन गडकरी जी और पियुष गोयल जी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। महाराष्ट्र से नारायण राणे जी भी मंत्री बन सकते है। शिंदे गुट से प्रतापराव जाधव, राकापा से प्रफ़ुल्ल पटेल,रिपब्लिकन पार्टी से रामदास अठावले भी प्रमुख है। अब देखना यह है कि किनका किनका नाम आगे आता है ।
2,507 Less than a minute