आजमगढ़ जिले के फूलपुर रैदों गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पोवाइंट नंबर 197वे पर एक ट्रक पहले से ख़डी थी जिसमे आजमगढ़ की तरफ से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बाइक मे आग लग गई और अज्ञात चालक बाइक मे फस जाने के कारण भाग ना सका जिससे बाइक के साथ चालक भी जलने लगा ज़ब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी आती तब तक बाइक और चालक दोनों जल कर राख हो गए पवई पुलिस ने सौ को पोस्टमाॉडम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया और जाँच मे जुट गई
2,508 Less than a minute