Mumbai Train Accident Viral Video : मुंबई लोकल ट्रेन के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जान जोखिम में डालकर यात्रा करना मुंबई के लोगों का एक चलन है। दावा किया जाता है कि मुंबई में प्रतिदिन दस लोग ट्रेन दुर्घटना में मारे जाते हैं।अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चलती ट्रेन से गिर गया। शख्स को गिरता देख लोगों की चीख निकल गई।
वायरल वीडियो मुंबई के सेंट्रल लाइन का बताया जा रहा है। मुंबई लोकल ट्रेन के साथ ही एक एक्सप्रेस ट्रेन भी गुजर रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे लोग लोकल ट्रेन में लटककर यात्रा कर रहे लोगों का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। इसी दौरान चार लड़के छोटी सी जगह पर लटके दिखाई दिए। हालांकि कुछ ही देर बाद चारों में से एक लड़का लटककर हाथ हिलाने लगा, इसी दौरान वह ट्रेन से गिर पड़ा।
ट्रेन से गिरकर शख्स की मौत
दरअसल जैसे ही लड़के ने हाथ हिलाने की कोशिश की तो वह एक खंबे से टकरा गया और चलती ट्रेन से गिर गया। वहीं एक्सप्रेस ट्रेन में सवार लोगों ने जब यह देखा तो उनकी चीख निकल गई। कैमरे में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।