
थाना कालांवाली पुलिस ने सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध व नशे पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चैतन्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 04 दिसम्बर । डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में थाना कालांवाली ने स्कूल सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों व नशे पर लगाम लगाने के लिए चैतन्य सिनियर सैकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया है। यह कार्यक्रम स्कूल के प्राचार्य व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कालांवाली पुलिस ने छात्र-छात्राओं को जीवन में नशा न करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नशा करने वाले दोस्तों को दुश्मन समझ कर उनसे दूरी बनाएं और जो भी उनके दोस्त नशा करते हैं। उनके परिजनों को इसकी जानकारी जरूर दें, ताकि अपनी दोस्ती को बचाया जा सके। शुरुआत में शौकिया तौर पर नशा होता है, लेकिन बाद में आदत पड़ जाती है। जिसके बाद जीवन बर्बादी की तरफ चला जाता है।
कालांवाली यातायात पुलिस प्रभारी एसआई भूप ने यातायात सम्बंधित जानकरी दी व यातायात के नियमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चालक को हमेशा सीट बेल्ट लगानी चाहिए ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाने को अपनी आदत में बैठा लीजिए, ओवर स्पीडिंग ना करें, सही दिशा में चलें, ड्रिंक एंड ड्राइव ना करें, 18 साल से कम उम्र के (जुवेनाइल) ड्राइविंग से बचें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से हम अपने व दुसरों की जान को बचा सकते हैं।
उन्होने बताया कहा कि पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती साइबर क्राइम और युवाओं में बढ़ता नशा है। इससे बचने के लिए युवाओं को जागरूक होने के साथ अपने आसपास के लोगों व परिवार वालों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताना होगा। किसी भी अनचाहे लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें। उन्होंने कहा कि अगर आपके साथ कोई भी फ्रॉड होता है तो तुरंत उसकी जानकारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देकर शिकायत दर्ज करें। साइबर क्राइम से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने में ही समझदारी है। किसी के साथ फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दोस्ती होने पर व्यक्ति अपने व्यक्तिगत फोटो, वीडियो साझा करने लगते हैं। दोस्ती टूटने पर इसका गलत इस्तेमाल हो जाता है। ऐसे में दोस्ती चाहे जितनी भी गहरी हो, अपने फोटो, वीडियो को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर साझा न करें।