नियमितीकरण का वादा कर कर्मचारियों को बाहर करने वाली सरकार के खिलाफ आक्रोश
अखिल भारतीय सफाई मजदूर शाखा डोईवाला द्वारा आज उप जिलाधिकारी को अपनी मांगो के लिए उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौजिसमे उत्तराखण्ड मे नगर निकाय से कर्मचारियों को निकाले जाने का विरोध प्रगट किया
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा डोईवाला के युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ राजोरिया और महा सचिव शिवा टांक की अगुवाही मे नगर पालिका परिषद डोईवाला के पर्यावरण मित्र उपजिलाधिकारी कार्यलय मे एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अर्पणा ढोंडियाल जी को सौपा इस दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के डोईवाला शाखा के प्रभारी श्री राजेश मंचल ने बताया कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ पर्यावरण मित्रो के नियमितीकरण के लिए पिछले 2 वर्षो से संघर्ष कर रहा है लगातार मुख्यमंत्री को पत्राचार किया जा रहा है सचिवालय का घेराव भी किया, कई रैलिया निकाली जिस पर उत्तराखण्ड सरकार ने दस वर्ष पुराने कर्मचारियों का नियमित करने का आश्वासन दिया मगर कुछ दिन पहले ही सरकार द्वारा अचानक 2015 के बाद ड्यूटी पर लिए गए कर्मचारियों को हटा देने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया जिससे सभी कर्मचारियों मे रोष है सरकार के इस फेशले के खिलाफ 5 दिसम्बर देहरादून मे परेड ग्राउंड से विशाल आक्रोश रैली निकाली जा रही है इस मोके पर शाखा के वरिष्ठ उपप्रधान बीरु गोडियाल, सचिन टांक, रोहित, महिपाल, राहुल, अभिलाष, शिवा, जीतेन्द्र, दिनेश कुमार, सुभाष, सर्वेश, अंजना देवी, केला देवी, सरिता, रीना, संतोष, अरुण और विकास आदि पर्यावरण मित्र मौजूद थे।