मेराल : रविवार को अहले सुबह अवैध बालू लोड कर मझिआंव की ओर से आ रही ट्रैक्टर को मेराल सी ओ जसवंत नायक ने मकुना गांव से पड़कर मेराल थाने को सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में सीओ यशवंत नायक ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 8:00 बजे मझिआंव की ओर से बालू लोड ट्रैक्टर मेराल के मकुना गांव की जरहा था मेरे द्वारा रोकने का प्रयास किया गया इस पर ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है उन्होंने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी की है मालिक का अभी तक पता नहीं चल पाया है सोमवार को अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। सीओ श्री नायक ने कहा कि मेराल अंचल क्षेत्र में अवैध बालू या पत्थर के कारोबार करने वाले माफिया पर छापामारी अभियान चला कर करवाई किया जाएगा। इधर इस करवाई से बालू एवं पत्थर के माफिया में दहशत का माहौल हो गया है।