A2Z सभी खबर सभी जिले की

*विकसित भारत को मजबूती प्रदान करेगा बजट : अमीर चंद तलवाड़ा*

<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250202-WA0017.jpg" alt="*विकसित भारत को मजबूती प्रदान करेगा बजट : अमीर चंद तलवाड़ा*
ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी अमीर चंद तलवाड़ा ने कहा कि यह बजट समृद्ध भारत विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट है, यह बजट दर्शाता है कि भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व में तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की प्रक्रिया में है, केंद्रीय बजट 2025 -26 विकसित भारत ,आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देगा ,साथ ही बजट में मेक इन इंडिया से अब मेक फॉर वर्ड की अवधारणा के साथ देश को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की दिशा दी गई है ,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस बजट में समावेशी विकास पर विशेष फोकस देते हुए संतुलित विकास का रोड मैप तैयार किया गया है, बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है ,किसानों को आर्थिक संबल दिया गया है तथा एमएसएमई सेक्टर को भी मजबूती दी गई है। जनता का यह बजट भारत के जन-जन के भविष्य को निखारेगा तथा बजट से समृद्ध और सशक्त देश के विजन को मजबूती मिलेगी, मेहता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अभूतपूर्व बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस बजट में गरीब ,युवा ,महिला किसान के कल्याण पर फोकस किया गया है साथ ही अंत्योदय की अवधारणा पर काम करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है ,बजट में कृषि रोजगार ,एमएसएमई ,ऊर्जा बुनियादी ढांचे के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल तकनीक, कौशल प्रशिक्षण जैसे नव चारों के लिए भी विभिन्न प्रावधान किया जिससे सभी क्षेत्रों में देश विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचे, मेहता ने कहा कि बजट में किसानों को सशक्तिकरण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन से बढ़कर 5 लाख, बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई की मंजूरी ,पीएम धन-धान्य कृषि योजना ,नई आयकर कानून के तहत 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना, यह अपने आप में बहुत ही सराहनीय कदम है। मेहता ने कहा कि यह बजट सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का बजट है स्टार्टअप के लिए लोन गारंटी राशि दोगुनी करने का फैसला युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर पैदा करेगा ,सीनियर सिटीजन के टैक्स लाभ में छूट दोगुनी होने से बुजुर्गों को लाभ मिलेगा ,मेडिकल एजुकेशन में 75000 सीट बढ़ाने ,50000 अटल टीकरिंग लैब सरकारी स्कूलों में शुरू करने ,कस्टम ड्यूटी में कटौती से इलेक्ट्रिक कार और मोबाइल जैसे सुविधा आम आदमी की पहुंच में होगी, एजुकेशन सेक्टर के लिए 1 लाख 28 हज़ार 650.05 करोड रुपए आबंटित किए गए हैं यह पिछले बजट की तुलना में 6.65% अधिक है यह बजट शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!