
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-नागपुर-: भारतीय रिजर्व बैंक ने अमेरिका टैरिफ शुल्क को लेकर उत्पन्न हुई चिन्ता के बीच अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार 9 अप्रैल को लगातार दूसरी बार प्रमुख ब्याज दरों रैपो रेट को 0•25% घटाकर 6% कर दिया है। रैपो रेट मे कमी आने से घर वाहन सहित विभिन्न प्रकार के कर्जों पर मासिक किश्तों मे भी कमी आने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री संजय मल्होत्रा जी ने कहा – छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने आम सहमति के साथ रैपो रेट मे 0•25 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है। रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर मे कटौती ऐसे वक्त पर की है जब अमरिका को निर्यात किए जाने वाले भारतीय उत्पादों पर 26% अतिरिक्त शुल्क किया है।