
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार 09 अप्रैल को चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों के लिए आयात पर जवाबी टैरिफ लागू करने के अपने फैसले को 90दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रम्प सरकार ने व्यापार मे तनाव को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। टैरिफ लागू करने से वैश्विक बाजार मे मंदी की आशंका हीने लगी थी। ट्रम्प के टैरिफ स्थगित करने के फैसले से वैश्विक बाजार मे तेजी आई है। अन्य देशों पर टैरिफ घटाने का पूर्ण विवरण अभी नही आया है। अमेरिका ने चीन से आयात पर शुल्क बढ़ाते हुए 125%कर दी जिसे लागू भी कर दिया जायेगा। चीन ने भी जवाबी कार्यवाही मे अमेरिका के उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 84फिसदी किया था। ट्रम्प ने ज्यादातर देशों के लिए जो टैरिफ लगाने की घोषणा की थी वह ऐसे टैरिफ होते हैं जो कि एक देश दूसरे देश की वस्तुओं पर इस कारण से लगाता है कि उस दूसरे देश ने भी पहले से ही वसतुओं पर टैरिफ लगाया हुआ होता है। एक प्रकार की यह एक देश की दूसरे देश पर जवाबी कार्रवाई होती है। चीन को छोड़कर अमेरिका बाकी देशों के खिलाफ जवाबी टैरिफ फिलहाल 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। मौजूदा टैरिफ मे शायद कोई बढ़ोतरी नही की जायेगी। 90 दिनों टैरिफ की यह रोक केवल चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर लागू होगी। चीन को कोई राहत नही दी गई है।