जिला पंचायत सीईओ ने की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…जिला पंचायत सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा के दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिला में 27 अमृत सरोवर, 1254 खेत तालाब तथा 4000 से अधिक कूप रिचार्ज के काम प्राथमिकता से लिए जाने के निर्देश दिए गए। सभी कार्यों को जल गंगा संवर्धन अभियान की अवधि 30 मार्च से 30 जून के बीच पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी जनपद पंचायत को कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की करें ताकि आने वाले वर्ष में जल संरक्षण का कार्य अधिक से अधिक किया जा सके।
पौधारोपण की तैयारी आगामी वर्षा ऋतु में पौधारोपण किया जाना हैं इसकी तैयारी अभी से की जाना आवश्यक हैं अतः हितग्राही एवं स्थल के चयन तथा गड्ढा खुदाई मई माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
SIPRi सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण सभी अमृत सरोवर और खेत तालाब का चयन SIPRi सॉफ्टवेयर के माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर ैप्च्त्प सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण एसडीओ विनोद गंगवाल, उपयंत्री विनोद गंगराड़े द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण दौरान जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पवन शाह, श्री महेंद्र श्रीवास्तव, रीमा अंसारी, कंचन डोंगरे, पूजा मालाकार, श्री इंदर सिंह पटेल, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं उपन्यत्री उपस्थित हुए। जिला स्तर से परियोजना अधिकारी मनरेगा श्याम रघुवंशी, मध्यान्ह भोजन प्रभारी निर्मल कुशवाहा, तकनीकी सहायक वीरेंद्र मंडोलोई उपस्थित रहे।
राज्य सरकार की नई शिक्षा नीति की वजह से रद्द होगी शिक्षक तथा विद्यार्थियों की गर्मी की छुट्टियां!
15/04/2025
फर्जी शिक्षक घोटाला मामले का दायरा बढ़ा, तीन लोग गिरफ्तार; सरकारी खजाने से करोड़ों का गबन, नागपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
15/04/2025
आगरा में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगे रोक अभिभावक हो रहे हैं, निजी स्कूलों में किताबों के नाम पर हो रही है, ठगी के शिकार – पत्रकार दीवान सिंह सिकरवार (मीडिया प्रभारी आगरा जनपद भा० कि०म०यू०धीरज) आगरा।
15/04/2025
आगरा में जनपद में भारत रत्न डा०भीमराव अंबेडकर जी 134 वीं जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया , स्कूल कालेज में हुई संगोष्ठीया ।
15/04/2025
लस्सी के नाम पर मीठा जहर गटक रहे लोग, दुकानदार नहीं कर रहे मानकों का पालन
15/04/2025
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर ड्यूटी पर तैनात जवानों को सम्बोधित किया।
15/04/2025
डोईवाला मे अम्बेडकर सन्देश यात्रा का आयोजन
15/04/2025
मानव सेवा द्रस्ट ने लोगों को कराया जलपान
15/04/2025
बाबा साहब की जयंती पर शोभायात्रा में ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं बहुत धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती*
15/04/2025
अंबेडकर जयंती पर मदर निसा फाउंडेशन ने किया जलपान की व्यवस्था
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!