दरभंगाबिहार

जाम की समस्या खत्म? डीएम-एसएसपी ने शुरू किया सख्त अभियान

दरभंगा में डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में अतिक्रमण मुक्त अभियान पर बैठक। प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने, रोको-टोको-हटाओ अभियान और जन सहयोग पर जोर।

अतिक्रमण मुक्त शहर की दिशा में प्रशासन का सख्त रुख

दरभंगा, 01 दिसम्बर 2025 :- शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिसमें प्रशासन की गंभीरता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

लहेरियासराय थाना प्रभारी को लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक और पर्यवेक्षण गृह तक लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोहिया चौक से जेल मोड़ तक सड़क किनारे किए गए कब्जे हटाने के लिए भी सख्त कदम उठाने की बात कही गई। यह क्षेत्र वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहा है, जहां अतिक्रमण के कारण एम्बुलेंस, स्कूली वाहन और आम यात्रियों को घंटों परेशानी उठानी पड़ती है।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को अतिक्रमण करने वालों पर दंड अधिरोपित करते हुए वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, वहीं समाहरणालय रोड पर मनमाने ढंग से खड़े किए जाने वाले चार पहिया वाहनों को हटाने का आदेश भी दिया। यह कदम इस बात का संकेत है कि प्रशासन अब केवल चेतावनी नहीं, बल्कि कठोर कार्रवाई के रास्ते पर चलने के लिए तैयार है।

वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने सभी थाना प्रभारियों को “रोको-टोको-हटाओ” अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया। दिल्ली मोड़, वीआईपी रोड, कर्पूरी चौक सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। नगर आयुक्त को माइकिंग कराने और जन-जागरूकता बढ़ाने का भी आदेश दिया गया।

दरभंगा प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील की है, जो सराहनीय है। अतिक्रमण हटाने का अभियान तभी सफल होगा जब नागरिक स्वयं आगे आएं और सड़क को सड़क रहने दें, न कि अपनी निजी दुकान या पार्किंग समझें। जाम की समस्या केवल सरकारी कार्रवाई से नहीं, बल्कि जनसहभागिता से ही समाप्त होगी।

अब देखना यह है कि यह अभियान केवल कागज़ों तक सीमित रहता है या वाकई में शहर की तस्वीर बदलने वाला साबित होता है।
दरभंगा को स्वच्छ, सुगम और व्यवस्थित शहर बनाने के लिए सख्त प्रशासनिक कार्रवाई और जन सहयोग दोनों आवश्यक हैं।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!