लोकेशन श्योपुर
संवाददाता सच टाइम्स श्योपुर
*नदी में यात्रियों से भरी हुए नाव डूबी, सात लोगों की हुई मौत*
*सूचना मिलते ही कलेक्टर व एसपी पहुंचे मौक़े पर*
श्योपुर
श्योपुर में यात्रियों से भरी नाव नदी में डूब गई। हादसे में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हालांकि पहले 8 लोगों की मौत की सूचना थी। बाद में प्रशासन ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की डूबने से मौत हुई है यह हादसा श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में शनिवार शाम 4 बजे का बताया जा रहा है कि सीप नदी में 11 लोग नाव में सवार होकर पास में ही अपने रिस्तेदार से मिलने जा रहे थे। जैसे ही नदी किनारे पहुंचने बाले थे तभी तेज आंधी के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। जिसमे चार लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली हैं सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची अब तक परशुराम पुत्र सूरजमल (25), आरती पुत्री कान्हाराम (16), लाली पुत्री रामवतार (15), भूपेंद्र पुत्र रामअवतार (4), श्याम पुत्र परशुराम (10), परवंता पत्नी परशुराम इनके शव मिल चुके हैं
जिस पर सीएम ने दु:ख जताते हुए, मंत्री प्रद्युम्न सिंह को पहुंचने के दिए निर्देश दिए हैं सीएम डॉ. मोहन यादव ने नाव हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा कि कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए। वहीं 4 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 शव बरामद किये हादसे के वक्त 11 लोग नाव में सवार थे। इसमें से 7 लोगों के शव 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाले चार लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान इस हादसे में 4 लोग रामवतार पुत्र लटूर, हनुमान पुत्र कन्हैया लाल, पवन पुत्र मुकुट, कल्लो बाई पत्नी रामचरण ने तैर कर अपनी जान बचाई है यह पूरा मामला श्योपुर की सीप नदी मे नाव पलटने के कारण हुआ हैं
*इनका कहना हैं :-*
जिला मुख्यालय से करीबन 35-40 किलोमीटर दूर मानपुर की सीप नदी की घटना है जहाँ माली परिवार के लोग शोक संवेद में बैठने आई थी बैठने के बाद सीप नदी के उस पार बड़ी बगीचा में से सब्जी लेने जा रहे थे तभी नदी मे भंवर आने के कारण नाव पलट गई जिसमें 11 लोग सवार थे जिनमे से चार लोगों ने तैर कर जान बचाई औऱ सात लोगों के साथ रेस्क्यू टीम को मिल चुके हैं
*लोकेश कुमार जांगिड़ कलेक्टर श्योपुर*