नर्मदापुरम। मंगलवार शाम ग्राम खापडखेड़ा के पास अचानक एक पुराना पेड़ हवा चलने से धराशाई हो गया जिसकी चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर पचुआ से पिपरिया की ओर आ रहा था तभी अचानक चली हवा के कारण सड़क किनारे लगा हुआ वर्षो पुराना पेड़ धराशाई हो गया घटना की जानकी लगते ही स्थानीय पुलिस मौका स्थल पहुंच एवं मृतक पुरषोत्तम चौधरी को शासकीय अस्पताल पहुंचाया मगर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
बताया जा रहा है की किसान अपनी फसल में आग लगा देते है जिससे हरे भरे पेड़ में आग लग जाती है और वह सूख जाते है जिससे आए दिन यह हादसे होते रहते है वही इससे संबंधित अधिकारी भी इससे दोषी माने जा सकते है समय रहते अगर इस पेड़ को काटा जाता हो यह दुर्घटना नही घर पाती हरे भरे पेड़ काटे जाना एवं सूखे पेड़ जो दुर्घटना घटित कर सकते है नही कटे जाना कही न कही संसय पैदा करते है इसपर शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए