बेतुल जिले में प्रायवेट ड्राइवरो को हो रहा शोषण किसी भी कम्पनी में स्कूल बस आफिस में लगे प्रायवेट ड्राइवरो कको महीने में 6000 से 8000 पेमिट मिल रही वहीं सरकारी चपरासी को 40000 पेमिट हमें बारह घंटे काम ओर उनको आठ घंटे काम इतने कम केसे में दो बच्चे को केसे स्कूल पढ़ाएंगे कैसे घर चलाएंगे हर चीज के दाम में सगाई के साथ बढ़ रहे नहीं बढ़ रही तो ड्राइवर कि मजदुरी हमें इतनी तो पेमिट तो मिले कि हम दो बच्चे को स्कूल पढा सके घर चला सके सरकारी
चपरासी बाबु डा्ईवर कि पेमिट हमसे चार गुणा ज्यादा है हमारी तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं केन्द्र राज्य में भाजपा कि सरकार होने के बाद भी ड्राइवर का शोषण हो रहा सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से निवेदन हे राज्य सरकार को हम ड्राइवर कि पेमिट बढ़ने पर विचार करें ताकि हम भी अपना घर परिवार अच्चछे से चला सके