
दिनांक 04/10/2024
रिर्पोटर तबरेज अंसारी
जनपद बोकारो
स्थानः जीएम सभागार सीसीएल ढोरी क्षेत्र
फुसरो
अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के विभिन्न मांगो को लेकर वार्ता हुई संपन्न

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक के दिए गए मांगों पर सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक सभागार में बैठक कर वार्ता किया गया । अखिल झारखंड श्रमिक संघ द्वारा 16 सुत्री मांग पत्र लिख कर महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया था । जो मुख्य रुप से मजदूरो का आवास , चिकित्सा तथा पदोन्नति को लेकर सकारात्मक वार्ता किया गया । यह कार्यक्रम महाप्रबंधक रंजय सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस वार्ता में महाप्रबंध क कार्मिक प्रतुल कुमार ,ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी, सचिव नरेश प्र० महतो , उपाध्यक्ष बबलु महतो, उपाध्यक्ष प्रेम चन्द महतो,सह सचिव अशोक चौहान , संगठन सचिव टुपलाल महतो, कार्यकारी अध्यक्ष एसडीओ सीएम जितेश कुमार , एओडीसीएम सचिव देवानन्द राम , सचिव जीएम यूनिट संतोष कुमार एवं पप्पु सिंह , उप प्रबंधक कार्मिक अधिकारी सुरेश सिंह , तौकीर आलम , अभिषेक सिन्हा , माला कुमारी, एसओसी सिविल मनोज शाह उपस्थित थे । उपरोक्त मांगो में लगभग बारह मांगो पर प्रबंधन ने सकरात्मक पहल करने पर सहमति जतायी । इस पर ढोरी क्षेत्र के अध्यक्ष महेंद्र चौधरी ने प्रबंधन के कार्यशैली पर संतोष व्यक्त किया ।










