
्आगरा में अर्जुन नगर में सिंधी समाज ्
श्री झूलेलाल मंदिर से भगवान झूलेलाल जी की जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों शहरवासियों नगरवासियों ने बड़े धूम-धाम से श्री झूलेलाल जी कभी झांकी निकाली गई, और सिंधी समाज के अध्यक्ष जी वं सभी नगरवासियों ने लोगों अपने परिवार के साथ में श्री झूलेलाल जयंती उत्सव बड़े बड़े धूम-धाम से मनाई गई।
सभी लोगों ने आपस में भाईयो बहिनों और महिलाओं ने डांडिया भी खेला झूमते गाते हुए सभी बाबा श्री झूलेलाल जी की जयंती पर जगह-जगह स्वागत किया। जय झूलेलाल जी की जयंती मिलजुल कर मनाई गई। जय हिन्द, जय भारत माता की जय हो।🙏🌹 वन्देमातरम की जय हो। जय श्री भगवान झूलेलाल जी की जय हो।
पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा (उ.प्र)