
हरिद्वार अमजद अली (राणा)!!!!!
रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल कलियर पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज है.
दो युवक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार: बता दें कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पिरान कलियर थाना पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम अवैध असलहा और हथियार की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही थी, इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक अवैध असलहा लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद टीम ने दोनों युवकों की घेराबंदी की और गुर्जर डेरा धनौरी नहर पटरी लोहे के पुल किनारे से गिरफ्तार किया.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.