खींवसर- भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट गहराने लगा है। पेयजल आपूर्ति लड़खड़ा गई है तो वहीं टैंकरों से पूर्ति भी अब कम पड़ने लगी है। ऐसे में चारों तरफ पानी के लिए त्राहिमाम् होने लगी है। ग्रामीण इलाका में पेयजल स्रोत फेल हो रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों में पानी के लिए जाने वाले टैंकरों का रास्ता ना होने से भी समस्याएं मुंह बाए हैं। एक्सईएन ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा।
संवादाता- अमित शर्मा खींवासर, नागौर, राज.
919828967336