नर्मदापुरम जिले की बनखेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ग्राम पौड़ी स्थित नदी से अवैध रेत उत्खनन एवं ग्राम पंचायत केसला में अवैध रेत के ट्रेक्टरों के परिवहन को रोकने समस्त ग्रामीणों ने ग्राम पौड़ी एवं बनियाखेड़ी स्थित आंजन नदी से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अवैध रेत के ट्रेक्टर बेतहाशा रफ्तार से ग्राम केशলা, सीरावाड़ा से रेत का परिवहन कर रहे हैं जिससे वहां के निवासियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेक्टर ड्राईवर शराब पीकर तेज रफ्तार से ट्रेक्टर ग्राम के बीच से ले जाते हैं जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्राम में महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्गों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है।
जिसपर रोक लगाने के लिए बनखेड़ी तहसीलदार को ज्ञापन दिया है।कि रेत का अवैध उत्खनन कर नदी का सीना छलनी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध परिवहन तत्काल प्रभाव से बंद करने की शिकायत की है ग्रामीणों के हित में उचित कार्यवाही नहीं किये जाने पर ग्राम पंचायत केशला के सभी ग्रामों को आंदोलन के लिये मजबूर होना पड़ेगा।
जिसमें समाज सेवी एवं विनायक जरारिया मैरिज गार्डन के संचालक एवं सीरावाडा से सरपंच सत्यनारायण रघुवंशी सहित ग्रामीणों ने तहसील जाकर ज्ञापन सौंपा देखना यह है कि क्या राजस्व विभाग रेत माफियाओं पर क्या कार्यवाही करता है।या आक्रोशित ग्रामीण ही अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध उत्खनन रोकने को मजबूर होंगे। क्योंकि कि रेत माफियाओं के खिलाफ पहले भी बहुत बार ज्ञापन दिये जा चुके हैं मगर कार्यवाही हमेशा शून्य होती है।