
- नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ क़ी निकली भव्य कलश यात्रा

कुशीनगर ,सुकरौली बाजार, नगर पंचायत सुकरौली स्थित बिशनपुर उर्फ ठूठी में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ बृहस्पतिवार को यज्ञ परिसर से गाजे बाजे व झाकियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
यज्ञ मंडप से निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम, जय बजरंगबली के जयकारे से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। यात्रा में शामिल झमाझम बारिश में महिला, बालिकाएं श्रद्धालु कलश लिये चल रहीं थी। कलश यात्रा परिसर से , गनेशपुर, सुकरौली, पिपरा ऊर्फ तीतिला, होते हुए यज्ञ मंडप पहुंची। जहाँ विद्वान आचार्यो द्वारा कलश स्थापना करवाया गया। नौ दिनों तक चलने वाले यज्ञ में हलचल बाबा द्वारा राम चरित्र मानस क़ी कथा व प्रवचन किया जायेगा। यजज्ञाचार्य पंडित, रामायणी रामसेवक दास शास्त्री अयोध्या,अभिषेक उपाध्याय, निखिल दास महराज, घनश्याम दास महराज, महंथ विवेकानंद बालक दास, अध्यक्ष राकेश यादव, भाजपा युवा नेता राजेश गुप्ता,अरुण शंकर जायसवाल, गुरु दयाल गुप्ता, मनीष साहनी, केशव साहनी, बबलू सिंह, सभासद संजीव यादव व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।