
सड़क दुर्घटना में कृष्णानगर प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक घायल, अस्पताल में भर्ती

गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कृष्णानगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो० आशिफ इकबाल बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस वक्त घटी जब वे अपने घर गोविंदपुर से विद्यालय के लिए मोटरसाइकिल से रवाना हुए थे। रास्ते में माधोपुर चरकी के समीप सड़क पर गिट्टी गिरा होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गई, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास के लोगों द्वारा उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल प्रधानाध्यापक मो० आशिफ इकबाल ने बताया कि दुर्घटना के वक्त वे विद्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी माधोपुर चरकी के समीप सड़क पर बिखरी गिट्टी के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में उन्हें कई जगहों पर चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत राउत उनसे मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। वहीं बिहार अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य अफरोजा खातून, जो कि मो० आशिफ की बहन हैं, अपने भाई को घायल अवस्था में देखकर अत्यंत व्यथित हुईं। उन्होंने अल्लाह से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की। और कहा कि हेलमेट की वजह से आज मेरे भाई सलामत है।
इस दुर्घटना के बाद अफरोजा खातून ने क्षेत्र के सभी दोपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे हेलमेट अवश्य पहनें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
यह जानकारी बुधवार 10 बजे प्राप्त हुई