
नौगढ़ में अवैध खनन पर शिकंजा, एसडीएम की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम बोझ में छापेमारी कर अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई
अधिकारियों को सूचना मिली थी कि नौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम बोझ में बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने तत्काल राजस्व और पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजा। टीम ने घेराबंदी कर मौके से मिट्टी लदी हुई ट्रैक्टर सहित ट्राली और जेसीबी जिसका नंबर UP 64 AT 9168 को पकड़ लिया।हरियाबांध चौकी में सीज हुई गाड़ियां
पकड़ी गई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को नौगढ़ थाना क्षेत्र की हरियाबांध चौकी में सीज कर दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि यह ट्रैक्टर और जेसीबी सोहन सिंह उर्फ संतोष पटेल, निवासी कुर्सी डोर, थाना रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के हैं।खनन माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी
उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त माफियाओं में दहशत का माहौल है। प्रशासन की इस सख्ती से उम्मीद है कि क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगेगी।