
सादिक चौक एवं छः मुहान में टेंपो सवारी गाड़ी ई रिक्शा चार पहिया वहान एवं दोपहिया वाहन गाड़ियों का जांच किया गया जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के कुछ चालक , बगैर हेलमेट, तथा बगैर लाइसेंस कुछ ट्रिपल लोड थे। जिसमें से 14 दो पहिया वाहन गाड़ियों एवं 02 ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ीयों के चालक जबरदस्ती बीच रोड पर रोड जाम करके सवारी बैठा रहे थे तो उसे भी जप्त कर शहर थाना परिषद में सुरक्षाथ रखा गया है।तथा रात में कल 01 पिक अप मालवाहक गाड़ी को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षाथ रखा गया था उसका भी चालान फाइन हेतु जिला परिवहन कार्यालय पलामू भेज दिया गया है। दिनांक 21,05 2025 को जिला परिवहन कार्यालय से 02 मोटरसाइकिल गाड़ियों के चालक पहले का शराब पी के चला रहे थे उसका चालान फाइन राशि 21,522 रुपया आया एवं 17 दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल गाड़ियों का चालान फाइन राशि 22,388 रुपया आया तथा 03 ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी का चालान फाइन राशि 3450 रुपया आया है। टोटल चलान फाइन राशि 47,310 रुपया आया है । जय हिंद सर यातायात पुलिस पलामू।