खींवसर-: कृषि उपज मंडी में पिछले 10 दिनों से जीरे में चल रही उछाल पर ब्रेक लगा है। मंडी में जीरे के भाव लगातार दो दिनों से गिर रहे हैं। एक दिन पहले दो हजार की गिरावट के बाद अब जीरे में फिर हजार रुपए की गिरावट आई है। इसी वजह से मंडी में जीरे के अधिकतम भाव फिर से 30 हजार से नीचे उतरते हुए 29 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर आ गए है। वहीं सुपर ए क्वालिटी की दो- तीन ढेरी बोली 36 हजार रुपए तक भी लगी है।
संवादाता – अमित खींवसर, नागौर, राज.
919828967336