A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

अग्रवाल समाज ने शीतल जल की छबील लगाकर किया मानव सेवा का कार्य।

विधायक अमित चाचाण रहे मौजूद।

http://अग्रवाल समाज नोहर द्वारा टेंट लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए लगाई ठंडे पानी की छबील…. प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म- विधायक अमित चाचाण। (मोहरसिंह )नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान।। राजस्थान में पिछले सप्ताह से भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है,भीषण गर्मी के कारण शहर की सडक़ें भट्ठी की तरह तप रही थी। दोपहर के वक्त लोग जरूरी काम से ही बाहर निकलते है ,लेकिन गर्मी का आतंक बकरार हैं। काफी लोग गर्मी से राहत दिलवाने के लिए शीतल जल की छबील लगा रहे हैं। पुनीत कार्य की इसी कड़ी में आज मंगलवार को स्थानीय भगत सिंह चौक के.डी.पी .स्कूल के आगे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिमी राजस्थान के तत्वाधान में नोहर अग्रवाल समाज द्वारा टेंट लगाकर राहगीरों को शीतल जल पिलाने के कार्य का शुभारंभ आज क्षेत्रीय विधायक अमित चाचाण ने किया! इस अवसर पर विधायक अमित चाचाण ने कहा कि इस भीषण गर्मी में नोहर अग्रवाल समाज ने राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था कर, आने जाने वाले लोगों की प्यास बुझाने का जो ये नेक कार्य किया है,यह काबिले तारीफ है,क्योंकि शास्त्रों में भी लिखा है कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़े पुण्य का कार्य है । नोहर अग्रवाल समाज के इस कार्य को मूर्त रूप देने वाले घनश्याम गुप्ता व भीम गोल्याण ने भारत संवाद के साथ विशेष वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस चिलचिलाती धूप में अग्रवाल समाज द्वारा आगामी एक महीने तक हर रोज आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा पानी की व्यवस्था व यहां टेंट में कूलर लगाकर आराम करने की भी शानदार व्यवस्था की गई है। आज इस अवसर पर जयप्रकाश अग्रवाल, मोडूराम चाचाण, प्रदीप बागड़ी, सुनील बांयवाला, किशन चाचाण, पार्षद पवन हिसारिया, सरपंच प्रताप सहारण, पत्रकार मुकेश पारीक,युनाइटेड प्रेस सोसायटी नोहर के उपाध्यक्ष मनोज कौशिक, कमल कौशिक, किशन सैनी, श्याम सुंदर स्वामी, रुस्तम अली, बबलू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!