मिठाई दुकानों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
मीठा नही जहर बेंच रहे मिठाई दुकानदार
गाडरवारा । नगर में प्रशासन ने मिठाई दुकानों का निरीक्षण करते हुए बड़ी कार्यवाही की है गाडरवारा में मिठाई विक्रेता संचालकों द्वारा थोड़ा सा लाभ कमाने के चक्कर में पब्लिक की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं लोगों को एक्सपायरी डेट की मिठाइयां और कंपनी के पैक आइटम का विक्रय कर रहे हैं जब एक ग्राहक द्वारा बीकानेर मिष्ठान भंडार से घर के लिए मीठा खरीदा और जब उन्होंने घर पर जाकर
उसे खाया परिवार में कुछ लोगों की सेहत खराब हुई तब उन्होंने गाडरवारा प्रशासन को इस बारे में सूचना दी । प्रशासन को सूचना मिलते ही एसडीम कलावती व्यारे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के निर्देशन में प्रशासन के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई l इस दौरान प्रशासन ने जब दुकानों पर छापामार कार्रवाई की तब बड़े स्तर पर धांधली नजर आई बीकानेर मिष्ठान भंडार जो की
शांतिदूत चौराहे पर संचालित है उसके गोदाम में भारी अनियमितता मिली । वहीं दूसरी ओर झंडा चौक स्थित भवानी स्वीट्स पर कार्रवाई करने के दौरान बहुत बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट के नमकीन और मीठा को बरामद किया गया ।
वही गाडरवारा में एक और संचालक तुलसी सिंधी के प्रतिष्ठान पर करवाई के दौरान बगैर डेट की खाद्य सामग्री को बड़ी मात्रा में बरामद किया गया । जो ग्राहक दुकानदार के विश्वास पर खाने का सामान अपने परिवार की खुशियों के लिए खरीदता है उसका भी विश्वास कही न कहीं टूटा है वह यह सोचता है कि वह जो चीज खाने के लिए खरीद रहा है उससे उसके परिवार की सेहत पर कितना हानिकारक प्रभाव पड़ेगा ।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम के द्वारा तत्काल निर्देशित किया गया किया प्रशासन हर सप्ताह करवाई करेगा और आमजन को होने वाले इस हानिकारक खाद्य पदार्थों को विनष्टीकरण की कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाएगा ।