मकराना बोरावड़ रोड पर सोमवार सुबह एक ई रिक्शा ओर बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में ई- रिक्शा चालक घायल हो गया। वहीं बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई ।
जानकारी के अनुसार ई- रिक्शा चालक ओम प्रकाश पुत्र सुखाराम माली मकराना की तरफ से बोरावङ जा रहा था। इसी दौरान बोरावङ से मकराना जा रही बोलेरो से ई- रिक्शा की टक्कर हो गई I टक्कर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ओर वहीं बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले के ऊपर चढ़ गई। जिससे रिक्शा चालक ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बोरावङ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। बोलेरो गाड़ी के ऊपर राजस्थान सरकार लिखा हुआ है। वह जल विभाग से अनुबंधित बताई जा रही है I
सवादाता – नटवर लाल जांगिड
जिला – डीडवाना कुचामन