एन•एम•सी•नागपुर द्वारा नदी नालो पर कचरा फेकने से बचाने हेतु नालो के किनारो पर जालीदार बाड़ लगवाए जा रहे है। एन•एम•सी हर साल एक बड़ी धनराशि खर्च कर नदी नालो की सफाई करवाती है। परंतु कुछ गैरजिम्मेदार लोगो द्वारा यहां पर आदतन कचरा फैला दिया जाता है। जिससे नाले जाम हो जाते है। जिस कारण से दुर्गंध फैलने लगती है। इसी वजह को ध्यान देते हुए एन•एम•सी•ने नालो पर बने पुल के किनारो पर जालीदार बैरिकेडिंग करने की शुरूआत कर दी गई है। जिससे नालो की स्वच्छता बरक़रार रहे। इससे धोखे से किसी के नाले मे गिरने की संभावना भी खत्म हो जायेगी
2,504 Less than a minute